दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हिलेरी क्लिंटन के लिए रूस ने 2016 के चुनाव में किया था हस्तक्षेप - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के कहने पर रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल दिया था. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि नए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें निशाना बनाने के लिए रूस से गलत जानकारी मांगी थी.

russians-interfered-in-2016-election-claims-trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Sep 26, 2020, 9:25 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि नए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि रूस ने 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की तरफ से चुनाव में दखल दिया था.

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस का कथित दखल राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के कार्यकाल के शुरुआती तीन साल के दौरान विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे बड़े मुद्दों में शामिल था. इसी मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग भी चलाया गया था, जो नाकाम हो गया था. डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया था कि रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए हस्तक्षेप किया था.

ट्रंप ने वर्जीनिया के न्यूपोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने चार साल तक यह आरोप झेले. मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं किया. ऐसा सोचा तक नहीं. चार साल तक मुझ पर जो आरोप लगाए गए, वह उलट साबित हुए. रूस ने उनके लिए (डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए) चुनाव में दखल दिया था.

ट्रंप ने दावा किया नए दस्तावेजों में साबित हो चुका है कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था. दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ऐसा हिलेरी क्लिंटन के कहने पर किया गया, न कि ट्रंप के कहने पर.

यह भी पढ़ें- अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप का शांतिपूर्ण तरीके से ह्वाइट हाउस छोड़ने से इनकार

राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया हाल ही में जारी किए गए लिखित संदेशों से सब कुछ बिल्कुल साफ हो गया है. एफबीआई जानती थी कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मुझे, आपके प्रिय राष्ट्रपति को निशाना बनाने के लिये रूस से गलत जानकारी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details