रियो डी जनेरियो : ब्राजील में कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद वायरस से संबंधित मौतों में 24 घंटे की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान शोकसंतप्त परिवारों ने शुक्रवार को रियो डी जनेरियो में अपने प्रियजनों को दफनाया.
पीड़ितों में एक 57 वर्षीय पाउलो जोस डा सिल्वा थे, जिन्होंने महामारी की गंभीरता पर विश्वास करने से इनकार कर दिया था. सिल्वा की सौतेली बेटी मॉनी डॉस सैंटोस ने कहा, 'उन्होंने कभी मास्क नहीं पहना. उन्होंने खुद पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने थोड़ा मजाक किया, इस पर विश्वास नहीं किया.'
ब्राजील में गुरुवार को दिनभर में कुल 1,492 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 34,039 पहुंच गया और संक्रमण के 6,15,870 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही ब्राजील कोरोना महामारी से हो रहीं मौतों के मामले में अमेरिका व ब्रिटेन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.