वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना वायरस (corona virus) के डेल्टा स्वरूप (delta form) के प्रसार को रोकने के लिए एक नई 'कार्य योजना' पेश की है. इस कार्य योजना के तहत संघीय कर्मियों और अनुबंधकर्ताओं तथा कुछ खास स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीके की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाली कंपनियों में साप्ताहिक रूप से टीकाकरण किया जाएगा या जांच की जाएगी. साथ ही, यह कार्य योजना टीके की एक बूस्टर खुराक अभियान के लिए जमीनी कार्य निर्धारित करेगी. यह इस बात की सिफारिश करती है कि बड़े समागम स्थलों पर टीकाकरण या नेगेटिव कोविड जांच के सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे.
योजना के मुख्य अंश हैं :-
टीका शासनादेश- सभी संघीय कर्मी और अनुबंधकर्ता को सीमित अपवाद के साथ अवश्य टीकाकरण कराना होगा. 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाले निजी नियोक्ताओं को साप्ताहिक रूप से टीकाकरण कराने या जांच कराने की व्यवस्था करनी होगी. नियोक्ताओं को टीकाकरण के लिए अवश्य ही पारिश्रमिक युक्त अवकाश देना होगा.
पढ़ें :बाइडेन ने तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया
स्कूल एवं कार्यक्रम-गर्वनरों से आग्रह किया जाएगा कि वे स्कूल जिला कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करें. स्टेडियम, समारोह भवन और बड़े कार्यक्रमों के लिए अन्य आयोजन स्थलों से टीकाकरण (Vaccination) या नेगेटिव कोविड जांच (negative covid test) के सबूत का आग्रह किया जाएगा.