चिली: विश्व रैली चैम्पियनशिप लीडर थिएरी न्युविल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसका वीडियो देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आपको लगेगा इतना भयंकर एक्सिडेंट और फिर क्या हुआ होगा उस शख्स का, जो इसके अंदर बैठा है.
हालांकि, थिएरी की किस्मत अच्छी थी, वह बाल-बाल बच गए. शनिवार को रैली चिली के आठवें चरण के दौरान उन्हें दुर्घटना का सामना करना पड़ा. घटना में न्युविल को बाएं पैर में मामूली चोट लगी.