वाशिंगटन: पैलोसी ने 29-सदस्यीय संगठन के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ अमेरिका, नाटो और यूरोपीय संघ के लिए इस नाजुक समय के दौरान...अमेरिकी कांग्रेस तथा अमेरिकी लोग दोस्ती एवं साझेदारी के आपके संदेश को सुनने के इच्छुक हैं जहां हम अपने महत्त्वपूर्ण गठबंधन को मजबूत करने और भविष्य में विश्व में चारों ओर शांति के लिए मिलकर काम करने को प्रयासरत हैं."
नाटो प्रमुख को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने का निमंत्रण
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी ने कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए नाटो प्रमुख को आमंत्रित किया है. अप्रैल में नाटो के गठन की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर उन्हें यह असाधारण निमंत्रण दिया गया है.
अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी
शीर्ष डेमोक्रेट ने कहा कि कांग्रेस के डेमोक्रेट एवं रिपब्लिकन की ओर से निमंत्रण दिया गया था. अमेरिका तीन और चार अप्रैल को नाटो की मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी भी करने वाला है.