वॉशिंगटन : नासा ने रविवार को अमेरिका के वर्जीनिया से ब्लैक ब्रेंट XII रॉकेट लॉन्च किया. नासा के मुताबिक, ब्लैक ब्रेंट XII लॉन्च पैड से वैज्ञानिकों को यह जानने में मदद मिलेगी कि अंतरिक्ष में कैसे ऊर्जा और गति से यात्रा की जा सकती है.
हाल ही के दिनों में कई बार खराब मौसम के चलते वैसे ही इसमें काफी देरी हो चुकी थी, जिसके बाद रविवार को आखिरकार वर्जीनिया के वॉलॉप्स द्वीप से चार चरणों से गुजरने के बाद यह लॉन्च हुआ.
नासा के अनुसार, 14 मई को एक निर्धारित प्रक्षेपण भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि ब्लैक ब्रेंट XII लिफ्ट से पहले धातु स्टैंड के संपर्क में आया गया था.