केप केनवरलः नासा के दो अंतरिक्ष यात्री रविवार को पानी में उतरने के नाटकीय और पुराने अंदाज में धरती पर वापस लौटे जहां उनका अंतरिक्षयात्री पैराशूट की मदद से मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. इसी के साथ एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी द्वारा किया गया अभूतपूर्व परीक्षण उड़ान भी समाप्त हुआ.
नासा के अंतरिक्षयात्री 45 वर्ष में पहली बार स्पलैशडाउन के जरिए धरती पर लौटे
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री रविवार को पानी में उतरने के नाटकीय और पुराने अंदाज में धरती पर वापस लौटे जहां उनका अंतरिक्षयात्री पैराशूट की मदद से मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. पढ़ें पूरी खबर...
नासा के अंतरक्षियात्री धरती पर लौटे
यह भी पढें -मेक्सिको में गर्भपात के अधिकार को लेकर महिलाओं का विरोध
स्पेसएक्स मुख्यालय से मिशन कंट्रोल ने उनकी वापसी पर कहा कि धरती पर आपका फिर से स्वागत है और स्पेसएक्स का यान उड़ाने के लिए आपका धन्यवाद.
Last Updated : Aug 3, 2020, 2:35 PM IST