दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नासा के अंतरिक्षयात्री 45 वर्ष में पहली बार स्पलैशडाउन के जरिए धरती पर लौटे

नासा के दो अंतरिक्ष यात्री रविवार को पानी में उतरने के नाटकीय और पुराने अंदाज में धरती पर वापस लौटे जहां उनका अंतरिक्षयात्री पैराशूट की मदद से मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. पढ़ें पूरी खबर...

नासा के अंतरक्षियात्री धरती पर लौटे
नासा के अंतरक्षियात्री धरती पर लौटे

By

Published : Aug 3, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 2:35 PM IST

केप केनवरलः नासा के दो अंतरिक्ष यात्री रविवार को पानी में उतरने के नाटकीय और पुराने अंदाज में धरती पर वापस लौटे जहां उनका अंतरिक्षयात्री पैराशूट की मदद से मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. इसी के साथ एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी द्वारा किया गया अभूतपूर्व परीक्षण उड़ान भी समाप्त हुआ.

मेक्सिको की खाड़ी में उतरे नासा के अंतरिक्षयात्री
अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों द्वारा 45 वर्षों में किया गया यह पहला 'स्पलैशडाउन' (अंतरिक्षयात्री को पैराशूट की मदद से समुद्र में उतारने की विधि) है और वह भी लोगों को कक्षा तक ले जाने और वापस लाने वाले पहले व्यावसायिक रूप से निर्मित एवं संचालित अंतरिक्षयात्री के साथ. अंतरक्षियान और यात्रियों की सकुशल वापसी स्पेसएक्स के अगले महीने होने वाले एक और क्रू प्रक्षेपण तथा अगले साल की संभावित पर्यटक उड़ानों का रास्ता साफ करती है.
नासा के अंतरक्षियात्री धरती पर लौटे
परीक्षण पायलट डोग हर्ले और बॉब ब्हेनकेन स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्षयात्री 'एंडेवर' में धरती पर लौटे. इससे कुछ ही घंटों पहले वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए थे और दो महीने पहले ही उन्होंने फ्लोरिडा से केंद्र के लिए उड़ान भरी थी.
नासा के अंतरक्षियात्री धरती पर लौटे
यह यान पेनसाकोला तट से करीब 40 मील दूर खाड़ी के शांत पानी में उतरा. फ्लोरिडा के अंटलांटिक तट जहां उष्णकटिबंधीय तूफान इसायस का कहर बरस रहा है, वह इस जगह से सैकड़ों मील दूर है.

यह भी पढें -मेक्सिको में गर्भपात के अधिकार को लेकर महिलाओं का विरोध

स्पेसएक्स मुख्यालय से मिशन कंट्रोल ने उनकी वापसी पर कहा कि धरती पर आपका फिर से स्वागत है और स्पेसएक्स का यान उड़ाने के लिए आपका धन्यवाद.

Last Updated : Aug 3, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details