दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना - अमेरिका सोवियत के संयुक्त मिशन

स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट द्वारा 30 मई को भेजे गए नासा के अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ल शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए है. वह रविवार दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

nasa-astronaut-return
नासा के अंतरिक्ष यात्री

By

Published : Aug 2, 2020, 11:41 AM IST

केप केनवरल : स्पेसएक्स द्वारा भेजे गए पहले अंतरिक्षयात्री धरती पर लौटने के लिए शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और उन्हें सीधे समुद्र में उतारने की योजना है.

नासा के डगलस हर्ली और रॉबर्ट बेनकेन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और वह रविवार दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में उतरेंगे.

फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान 'इसायस' के पहुंचने की आशंका के बावजूद नासा ने कहा कि पेंसाकोला तट पर मौसम अनुकूल लग रहा है.

नासा 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्षयात्री को सीधे समुद्र में उतार रहा है. आखिरी बार अमेरिका-सोवियत के संयुक्त मिशन अपोलो-सोयुज को 1975 में समुद्र में उतारा गया था.

हर्ली ने अंतरिक्ष केंद्र से कहा, 'दो महीने शानदार रहे.'

पढ़ें -अमेरिका ने रचा इतिहास, स्पेस एक्स-नासा का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च

नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से हर्ली और बेनकेन के 30 मई को रवाना होने के साथ ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष में लोगों को भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन गई. अब स्पेसएक्स अंतरिक्ष से लोगों को वापस धरती पर लाने वाली पहली कंपनी बनने की कगार पर है.

पढ़ें-SpaceX क्रू स्पेसक्राफ्ट की वास्तविक तिथि को बढ़ाएगा मौसम : नासा

क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को 30 मई को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया था, जिसमें नासा के अंतरिक्ष यात्रियों रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले सवार हैं. 2011 में सरकार द्वारा अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम को बंद करने के बाद अमेरिका से यह पहला चालक दल लॉन्च किया गया था. यह SpaceX का भी पहला क्रू मिशन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details