दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नासा ने चंद्रमा पर परमाणु संयंत्र लगाने के लिए सुझाव मांगे - फिशन सर्फेस पावर सिस्ट

अमेरिकी सरकार(US government ) ने चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के बारे में सुझाव मांगे हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) और देश की शीर्ष संघीय परमाणु अनुसंधान प्रयोगशाला ने 'फिशन सर्फेस पावर सिस्टम' स्थापित करने के लिए प्रस्ताव देने का अनुरोध किया.

नासा
नासा

By

Published : Nov 20, 2021, 10:32 AM IST

बोइस: अगर किसी के पास चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के बारे में कोई अच्छा सुझाव है, तो वह अमेरिकी सरकार को इस बारे में बता सकता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और देश की शीर्ष संघीय परमाणु अनुसंधान प्रयोगशाला ने शुक्रवार को ‘फिशन सर्फेस पावर सिस्टम’ स्थापित करने के लिए प्रस्ताव देने का अनुरोध किया. यह प्रणाली ऊष्मा पैदा करने के लिए किसी संयंत्र में यूरेनियम अणुओं को अलग करने का काम करती है.

नासा इस दशक के अंत तक चंद्रमा पर अपने अभियानों के वास्ते स्वतंत्र ऊर्जा स्रोत स्थापित करने के लिए अमेरिका के ऊर्जा विभाग के इदाहो राष्ट्रीय प्रयोगशाला के साथ मिलकर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- चीन के पास समझौतों का उल्लंघन करने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं : जयशंकर

‘फिशन सर्फेस पावर प्रोजेक्ट’ के प्रमुख सेबेस्टियन कोर्बिसिएरो ने एक वक्तव्य में कहा, 'चंद्रमा पर विश्वसनीय, उच्च ऊर्जा तंत्र उपलब्ध कराना अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने की दिशा में अहम कदम है और हम इसे शीघ्र हासिल कर लेंगे.' यह संयंत्र पृथ्वी पर बनाया जाएगा और फिर इसे चंद्रमा पर भेजा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details