नई दिल्ली/रियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी तंत्र को लेकर सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा. पीएम मोदी ब्राजील पहुंच चुके हैं.
प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
खास बातें-
- आज और कल आयोजित हो रहा है 11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात करेंगे पीएम
- दोनों देशों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा
- राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे
इधर ब्राजिल रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,आतंकवाद विरोधी तंत्र को लेकर सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा.
प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे. वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ब्राजील रवाना हो गए. जहां वे ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा करेंगे एवं ब्रिक्स बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.
पढ़ें : पीएम मोदी ने चुनाव में जीत पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ को बधाई दी
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवम्बर को ब्राजील में आयोजित हो रहा है जिसकी थीम 'नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है.
मोदी ने ब्राजील रवाना होने से पहले ट्वीट किया 'मैं 13-14 नवम्बर को ब्राजील में आयोजित हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा . इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है . मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं.'