दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडन के महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दिलाने में नैंसी पेलोसी ने निभाई बड़ी भूमिका

अनेरिका में 'बिल्ड बैक बेटर एक्ट' नामक विधेयक पारित हो गया है. इस विधेयक के पारित होने में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने अहम भूमिका निभाई है. विधेयक पारित होने के बाद बाइडन ने पेलोसी को फोन कर बधाई दी

By

Published : Nov 20, 2021, 4:10 PM IST

pelosi
pelosi

वाशिंगटन : अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने और लोगों की वित्तीय सहायता के लिए बड़े पैकेज के विधेयक पर सहमति बनाने में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

बाइडन के दो हजार अरब डॉलर के पैकेज वाले विधेयक को प्रतिनिधि सभा में मंजूरी मिल जाने पर अब इसे सीनेट में भेजा जाएगा. महीनों तक विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी के केवल एक सदस्य ने इसका विरोध किया. बाइडन ने चुनाव प्रचार के दौरान अर्थव्यवस्था को गति देने और लोगों की मदद के लिए इस पैकेज का वादा किया था.

पेलोसी ने इस विधेयक को आगे बढ़ाने और सदस्यों के बीच सहमति बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. सदन में रात भर कार्यवाही के बाद इसे मंजूरी दी गई. विधेयक पारित होने के बाद बाइडन ने पेलोसी को फोन कर बधाई दी. 'बिल्ड बैक बेटर एक्ट' नामक विधेयक के जरिए सरकार परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं और बाल देखभाल चिकित्सा में मदद करेगी. दवा के खर्चे भी कम होंगे और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भी कुछ प्रावधानों को शामिल किया गया है.

विधेयक पर सहमति बनाने के लिए सोमवार से ही बातचीत की जा रही थी. प्रतिनिधि सभा आधारभूत संरचना संबंधी एक ट्रीलियन के पैकेज को पहले ही मंजूरी दे चुकी है. अगले साल डेमोक्रेटिक पार्टी की हार की स्थिति में स्पीकर बनने की दौड़ में अग्रणी माने जा रहे रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्ती ने विधेयक पर चर्चा के दौरान काफी लंबा भाषण दिया.

पढ़ें :-अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने दो हजार अरब डॉलर का सामाजिक, जलवायु विधेयक किया पारित

प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार के मतदान के पहले विधेयक को लेकर असमंजस की स्थिति रही. कई सदस्यों ने इसका विरोध भी किया लेकिन अंतत: इसपर सहमति बना ली गई. विपक्षी रिपब्लिक की तरफ से विरोध के मद्देनजर यह तय था कि डेमोक्रेटिक पार्टी को इस विधेयक को अपनी बदौलत पारित करना होगा.

पेलोसी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, हम इतिहास का हिस्सा हैं. हम अपने लोकतंत्र की लंबी और सम्मानजनक विरासत का हिस्सा हैं. हमारे अपने कार्यों पर इतिहास के फैसले का सामना करना पड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details