दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नैंसी पेलोसी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए बाइडेन को किया आमंत्रित - अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र

अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति बाइडेन कांग्रेस में किसी संयुक्त सत्र को पहली बार संबोधित करेंगे.

नैंसी पेलोसी
नैंसी पेलोसी

By

Published : Apr 14, 2021, 9:42 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति बाइडेन कांग्रेस में किसी संयुक्त सत्र को पहली बार संबोधित करेंगे.

पेलोसी ने मंगलवार को बाइडन को पत्र लिखा, 'करीब 100 दिन पहले जब आपने राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला था तब आपने बहुत आशा भरी भावना से संकल्प लिया था कि 'मदद आने वाली है.' अब आपके ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी नेतृत्व के कारण 'मदद यहां पहुंच गई' है.'

पढ़ें -अमेरिका ने की जॉनसन एंड जॉनसन के टीके पर अस्थायी रोक लगाने की सिफारिश

उन्होंने लिखा, 'इसी भावना से मैं आपको इस ऐतिहासिक क्षण की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा करने की खातिर बुधवार 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details