दिल्ली

delhi

नैन्सी पेलोसी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने की घोषणा की

By

Published : Dec 5, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:59 PM IST

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने की घोषणा की.

राष्ट्रपति ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने की घोषणा की. नैन्सी ने कांग्रेस के नेताओं को ट्रंप के खिलाफ मसौदा तैयार करने को कहा है.

पेलोसी ने कहा, 'ट्रंप सत्ता के दुरुपयोग में लगे हुए हैं, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर दिया है और हमारे चुनावों की अखंडता को खतरे में डाल दिया है. राष्ट्रपति ने हमारे पास यह कार्य करने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा.'

नैन्सी पेलोसी का बयान

वहीं, ह्वाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि महाभियोग पर डेमोक्रेट्स को 'शर्मिंदा' होना चाहिए.

ट्वीट

इससे पहले मंगलावर को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और 2020 में अपने पुनर्निर्वाचन की खातिर एक विदेशी सरकार की दखलअंदाजी को प्रेरित कर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया.

पढ़ें-'ट्रंप के लिए अच्छा दिन, डेमोक्रेट के लिए खराब दिन'

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए बहुत सारे साक्ष्य हैं. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच कर रही अमेरिकी संसद की खुफिया समिति के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के नेता (राष्ट्रपति ट्रंप) ने 2020 में अपने पुनर्निर्वाचन में यूक्रेन से मदद के लिए विदेशी हस्तक्षेप को प्रेरित करने की कोशिश कर राष्ट्रीय हितों से परे निजी राजनीतिक हितों पर ध्यान दिया.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details