संयुक्त राष्ट्र : म्यांमार की सेना ने संयुक्त राष्ट्र में देश के राजदूत को बदलने की फिर से कोशिश करते हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था को पत्र लिखा है.
संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत क्याव मोए तुन ने देश में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट और असैन्य नेता आंग सान सू ची को हटाए जाने का विरोध किया था.
म्यांमार के विदेश मंत्री वुना माउंग ल्विन ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्होंने पूर्व सैन्य कर्मी आंग थुरीन को संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार का राजदूत नियुक्त किया है. इस पत्र की एक प्रति मंगलवार को 'द एसोसिएटेड प्रेस' को मिली.
ल्विन ने इस पत्र के साथ संलग्न एक अन्य पत्र में कहा कि 'अपने कर्तव्य और जनादेश का पालन नहीं करने के कारण तुन की सेवा 27 फरवरी, 2021 को समाप्त कर' दी गई.
तुन ने 26 फरवरी को म्यांमार पर महासभा की बैठक में देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़े से कड़ा कदम उठाने की' अपील की थी.