दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, कहा- भारत-चीन विवाद में मदद के लिए तैयार - my friend PM Modi

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल फरवरी माह में फर्स्ट लेटी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक अतुल्य जगह और देश है और निश्चित रूप से काफी बड़ा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि वे उनके अच्छे दोस्त हैं. पढ़ें विस्तार से...

my-friend-pm-modi-doing-a-very-good-job-says-trump
हाउडी मोदी कार्यक्रम को याद कर बोले ट्रंप

By

Published : Sep 5, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:42 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं और एक महान नेता है. प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर ट्रंप ने कहा कि फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है. हम दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए मदद को तैयार हैं. अगर हम कुछ भी कर सकते हैं तो हम इसमें शामिल होना चाहेंगे और दोनों देशों की मदद करना पसंद करेंगे. हम दोनों देशों से इस बारे में बात कर रहे हैं.

इसके साथ ही ट्रंप ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस वक्त रूस से भी अधिक चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है, वह कहीं ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि चीन के एक वायरस ने दुनियाभर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है. दुनिया ने इसे देखा है.

ट्रंप ने बातचीत के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय को एक महान नेता मिला है और आपको एक महान व्यक्ति मिला है.

इस साल फरवरी महीने में फर्स्ट लेटी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास कम समय था और हमने देखा कि लोग कितने अतुलनीय हैं. यह एक अतुल्य जगह और देश है. और निश्चित रूप से काफी बड़ा है.

यह भी पढ़ें :मोदी, ट्रंप ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा शुरू की

ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए और पीएम मोदी की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह इससे अधिक उदार नहीं हो सकते थे.

ह्यूस्टन का कार्यक्रम शानदार था और अविश्वसनीय था. पीएम मोदी इससे उदार नहीं हो सकते थे. हमें भारत और पीएम का बहुत बड़ा समर्थन है. मुझे लगता है कि भारतीय लोग मुझे सहयोग करेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details