वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने आरोपों को एक बार फिर दोहराते हुए अपने समर्थकों से कहा कि उनकी लड़ाई अमेरिकी लोगों के इस चुनाव और भविष्य में होने वाले चुनावों पर भरोसा कायम रखने के लिए है.
व्हाइट हाउस में क्रिसमस पार्टी के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों ने कहा कि चुनाव के कुछ दिन बाद ही, हमने देखा कि एक विजेता घोषित करने के गुप्त रूप से कई प्रयास शुरू हो गए, जबकि कई प्रमुख राज्यों में मतगणना चल रही थी. संवैधानिक प्रक्रिया को चलने देना चाहिए. हर वैध मत की गिनती हो और एक भी अवैध मत की गिनती न हो, हम यह सुनिश्चित करके मतों की सच्चाई की रक्षा करेंगे.