लॉस एंजलिस : लॉस एंजलिस में एक विस्फोट से कम से कम 11 अग्निशमनकर्मी घायल हो गए और आस पास की कई इमारतों में आग लग गई. यह जानकारी लॉस एंजलिस अग्निशमन विभाग ने दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार को शाम 6.26 बजे लॉस एंजलिस में एक मंजिला व्यावसायिक इमारत के अंदर आग लगने की सूचना मिली थी.
विभाग ने बाद में जानकारी दी कि घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 230 से ज्यादा दमकलकर्मी मौजूद थे. सभी अग्निशामक सुरक्षात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे थे. घायल अग्निशामकों के इलाज और परिवहन के लिए एक चिकित्सा शाखा बनाई गई है.