दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्कूल ने काट दिए ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे के बाल, मां ने जताई नाराजगी - mother expresses displeasure at school

इंडियाना के एक स्कूल ने ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे के बाल उसकी मर्जी के बिना काट दिए. इस पर बच्चे की मां ने नाराजगी जताई है.ऐसे ही एक मामले में मिशिगन में एक पिता ने 10 लाख डॉलर का वाद दायर किया था.

ऑटिज्म
autistic childऑटिज्म

By

Published : Sep 23, 2021, 10:56 PM IST

इंडियानापोलिस : एक मां ने ऑटिज्म से पीड़ित उसके बेटे के बाल उसकी मर्जी के बिना काट देने पर इंडियाना के एक स्कूल पर नाराजगी जताई है.

निक्की बैटल ने कहा, 'मेरे बेटे के सुंदर घुंघराले बाल थे. अब उसके सिर पर चकते हैं. उन्होंने उसके बाल काट दिए.' जोनाथन बैटल हायूम इंडियानापोलिस के लॉरेंस सेंट्रल हाई स्कूल में पढ़ता है. उसने कहा कि एक शिक्षक ने उससे कहा कि अगर उसके बाल काट दिए जाएंगे तो वह तरोताजा दिखेगा. उसकी मां ने कहा कि उसने स्कूल में किसी को भी अपने बेटे के बाल काटने की इजाजत नहीं दी थी.

बैटल ने 'इंडियानापोलिस स्टार' से कहा, 'हम हिब्रू इजराइली हैं. हम अपने बाल नहीं कटवाते हैं.' लॉरेंस टाउनशिप स्कूल जिला ने कहा कि उसे धार्मिक मान्यताओं के उल्लंघन के आरोपों की जानकारी नहीं है.

पढ़ें- शर्मनाक : अमेरिकी स्कूल में नाबालिग से नस्लीय भेदभाव, आरोपी शिक्षक की 'छुट्टी'

ऐसे ही एक मामले में मिशिगन में एक सात वर्षीय बच्ची के पिता ने शिक्षक द्वारा बाल काट देने पर माउंट प्लेजेंट जिला के खिलाफ पिछले हफ्ते 10 लाख डॉलर का वाद दायर किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details