दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में तीन बच्चों के मृत पाए जाने के बाद मां को किया गया गिरफ्तार - तीन बच्चों के मृत पाए जाने के बाद मां गिरफ्तार

लॉस एंजिलिस के एक अपार्टमेंट में तीन बच्चों के मृत पाए जाने के मामले में उनकी मां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2021, 9:14 AM IST

लॉस एंजिलिस (अमेरिका) : लॉस एंजिलिस के एक अपार्टमेंट में पांच वर्ष से कम आयु के तीन बच्चों के मृत पाए जाने के मामले में उनकी मां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

लिलियाना कारिलो (30) को लॉस एंजिलिस के उत्तर में करीब 322 किलोमीटर दूर तुलारे काउंटी में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया.

लॉस एंजिलिस के पुलिस लेफ्टिनेंट राउल जोवेल ने बताया कि बच्चों की दादी जब अपने काम से घर लौटी, तो उन्होंने अपार्टमेंट में बच्चों के शव देखे, जबकि बच्चों की मां लापता थी. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि बच्चे पांच साल से कम आयु के प्रतीत होते हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने शुरुआत में बताया था कि बच्चों की आयु तीन साल से कम प्रतीत होती है.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों की मौत चाकू से हमला किए जाने के कारण हुई, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. जोवेल ने कहा कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों की हत्या क्यों की गई.

पढ़ें-इंडोनेशिया में भूकंप से जावा में आठ व्यक्तियों की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को जानकारी मिली थी कि कारिलो अपनी कार से जा रही थी और उसका बेकर्सफील्ड इलाके में किसी से झगड़ा हुआ. उसने अपनी कार छोड़ दी तथा किसी और की कार छीनने के बाद उसमें सवार होकर चली गई.

जोवेल ने कहा कि मामले में फिलहाल यह महिला संदिग्ध है, लेकिन अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details