दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए - अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित

चीन से फैले इस जानलेवा वायरस से सबसे ज्यादा इटली में अब तक 8215 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ छोड़ दिया है वहां अब तक 85,377 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 27, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/ वॉशिंगटन :मेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,377 हो गई जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है. अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में चीन (81,285) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है.

अमेरिका में बृहस्पतिवार रात तक संक्रमण के कुल 85,088 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16,877 मामले एक ही दिन में सामने आए। एक हफ्ते पहले संक्रमित लोगों की संख्या 8,000 थी। एक हफ्ते में ही यह संख्या खतरनाक रूप से 10 गुना बढ़ी है.

कम से कम 263 लोगों की मौत के साथ अमेरिका में इस संक्रामक रोग से बृहस्पतिवार को एक ही दिन में सबसे अधिक लोगों ने जान गंवाई. अभी तक इस बीमारी से 1,290 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मामलों के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका है.

न्यूयॉर्क इस बीमारी के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है. शहर के विशाल कन्वेंशन सेंटर को अस्पताल में बदला जा रहा है. राज्य में 350 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

अमेरिका में कारोबारियों, अस्पतालों और सामान्य नागरिकों की मदद करने के लिए अभूतपूर्व 2,200 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को मंजूरी दी गई है. इस योजना में हर वयस्क को 1,200 डॉलर और बच्चे को 500 डॉलर दिए जाएंगे.

पढ़ें -कोरोना वायरस : चीन में बाहर से आए 54 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

दुनियाभर में कम से कम 2.8 अरब लोग यानी धरती की एक तिहाई से अधिक आबादी पर लॉकडाउन की वजह से यात्रा करने पर रोक लगी हुई है.

उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में कीमती समय बर्बाद करने के लिए दुनिया के नेताओं को फटकार लगाई और कहा कि हमने पहले मौके को गंवा दिया और अब यह दूसरा अवसर है जिसे नहीं गंवाना चाहिए.

बता दें कि चीन से फैले इस जानलेवा वायरस से सबसे ज्यादा इटली में अब तक 8215 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, स्पेन में 4,365 लोगों की जान जा चुकी है. चीन में मृतकों की संख्या 3,292 हो गई है.

इसके अलावा जर्मनी में 267 , ईरान में 2,234, फ्रांस में 1,696, स्वीट्जरलैंड, यूके 578 और साऊथ कोरिया में 131 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें - विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित पांच लाख के पार

इस वायरस से पूरी दुनिया के 195 देश प्रभावित हैं.

Last Updated : Mar 27, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details