दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

निकारागुआ में संकट के बाद 60,000 लोग देश छोड़ भागे - निकारागुआ राजनीतिक संकट

देश में पिछले एक साल से राजनीतिक संकट है. सरकार के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शनों में करीब 325 लोग मारे जा चुके हैं.

फोटो सौ. UN News

By

Published : Apr 17, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:07 AM IST

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि निकारागुआ में पिछले एक साल में संकट के चलते 60,000 से ज्यादा लोग देश छोड़ कर भाग चुके हैं. इसकी वजह से पड़ोस के कोस्टा रिका को शरणार्थियों के इतने ज्यादा प्रवाह का दंश झेलना पड़ रहा है.

बता दें, मध्य अमेरिकी देश पिछले एक साल से राजनीतिक अस्थिरता की गिरफ्त में हैं. पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ सड़कों पर हुए कई महीने के प्रदर्शनों में 325 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि अनुमान के मुताबिक 62,000 लोग पड़ोसी देश भाग चुके हैं जिनमें से 55,000 कोस्टा रिको चले गए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2019, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details