दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में 15 करोड़ लोग लू की चपेट में, 38 डिग्री सेल्सियल पहुंचा पारा - affected by heat wave in us

अमेरिका शहर इस समय भयंकर गर्मी की मार झेल रहा है. अमेरिका में न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पढे़ं पूरी खबर....

अमेरिका में हैं 15 करोड़ लोग लू की चपेट में

By

Published : Jul 21, 2019, 11:11 AM IST

वाशिंगटन: इस समय भयंकर गर्मी से गुजर रहे अमेरिका में न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

मध्य पश्चिमी मैदान से लेकर अटलांटिक तट तक करीब 15 करोड़ लोग इस भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं और चिलचिलाती धूप से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यदि एहतियात नहीं बरती गयी तो इस भयंकर गर्मी से लोगों को बेहोशी या मूर्छा आ सकती है.

पढे़ं:अमेरिका ने मार गिराया ईरान का ड्रोन: ट्रंप

लोगों से यथासंभव पानी पीने, घरों के अंदर ही रहने तथा बच्चों एवं जानवरों को नहीं छोड़ने की अपील की जा रही है. इस गर्मी के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी. उनमें से दो लोगों की जान पूर्वी प्रांत मैरीलैंड में इसी हफ्ते चली गयी.

पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की गयी है. न्यूयार्क के महापौर डथ ब्लासियो ने गर्मी संबंधी आपात की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details