वॉशिंगटन : अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
नौसेना ने संक्रमण से ठीक से नहीं निबटने को लेकर नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद यह जानकारी दी है. अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है.'
अब तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है. पोत को गुआम में खड़ा किया गया है.