दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोलीविया में मोरालेस ने किया विवादित चुनावों में जीत का दावा - Morales claims victory in disputed election in Bolivia

बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने लगातार चौथी बार अपनी जीत की घोषणा की. चुनाव परिणामों के बाद देश में दंगे भड़क गए और विपक्ष ने आरोप लगया कि मोरालेस चौथा कार्यकाल हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 25, 2019, 1:49 PM IST

ला पाज : बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने देश में रविवार को हुए आम चुनावों में अपनी जीत की घोषणा की.

इन चुनाव परिणामों के बाद देश में दंगे भड़क गए और विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वामपंथी नेता लगातार चौथा कार्यकाल हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके कुछ ही घंटों बाद 'सुप्रीम इलेक्ट्रोलर ट्रिब्यूनल' (टीएसई) ने अपनी वेबसाइट पर मोरालेस को विजेता घोषित किया.

ट्रिब्यूनल के अनुसार मोरालेस को 47.1 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कार्लोस मेसा ने 36.5 प्रतिशत वोट हासिल किए.

मतगणना की प्रक्रिया को लेकर टीएसई की भारी आलोचना हो रही है. गौरतलब है, देश के उपराष्ट्रपति ने भी इसकी आलोचना करते हुए इस्तीफा दे दिया है.

मोरालेस ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने पहला चरण जीत लिया. '

नए जनादेश का अर्थ है कि मोरालेस 2025 तक सत्ता में रहेंगे. वह लातिन अमेरिका के सबसे लंबे कार्यकाल तक सेवा देने वाले राष्ट्रपति हैं.

ढ़-मैक्सिको सीमा पर परिवार से जुदा किए गए बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 5400 से अधिक

बोलीविया के संविधान के अनुसार कोई उम्मीदवार केवल दो बार लगातार राष्ट्रपति बन सकता है. इसके बावजूद मोरालेस ने चौथी बार चुनाव लड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details