सिएटल (अमेरिका) :फ्लोरोसेंट लाइट (fluorescent light) के जरिए घातक रसायन के सम्पर्क में आने पर रासायनिक कंपनी 'मोनसेंटो' पर मुकदमा दर्ज करने वाले वाशिंगटन के तीन स्कूली शिक्षकों को 18.5 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति देने का अदालत ने आदेश दिया है. शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाली विधिक फर्म 'फ्राइडमैन रूबिन' ने बताया कि किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट की जूरी ने यह फैसला सुनाया.
वाशिंगटन के मुनरो में स्काई वैली एजुकेशन सेंटर (Sky Valley Education Center) में काम करने वाले शिक्षकों ने कहा था कि स्कूल में 'फ्लोरोसेंट लाइटिंग' के जरिए पॉलीक्लोरिनेटेड बाइफिनाइल (पीसीबी) के सम्पर्क में आने से उनके मस्तिष्क को क्षति पहुंची है. शिक्षकों के वकील रिक फ्राइडमैन ने एक बयान में कहा कि मोनसेंटा की जवाबदेही तय करने के लिए यह एक बड़ा कदम है.
पढ़ें :अमेरिका में लेक तेहो के पास हुए विमान हादसे में छह लोगों की मौत