दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पेरु के तटीय इलाके में मध्यम तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

पेरु के केंद्रीय तट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, फिलहाल कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित रिंग ऑफ फायर में पड़ता है.

earthquake-hits-peru-coast
earthquake-hits-peru-coast

By

Published : Jun 23, 2021, 10:43 AM IST

लीमा: पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा. किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी.

भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए. इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं, लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है.

पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित रिंग ऑफ फायर में पड़ता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details