दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : अरबपति ब्लूमबर्ग रेस से हटे, बिडेन का किया समर्थन - डेमोक्रेटिक पार्टी

अमेरिकी मीडिया टाइकून माइकल ब्लूमबर्ग ने सुपर ट्यूजडे में करारी हार के बाद बुधवार को कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी की दौड़ से हट रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने जो बिडेन के समर्थन का एलान किया.

माइकल ब्लूमबर्ग
माइकल ब्लूमबर्ग

By

Published : Mar 4, 2020, 11:56 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी मीडिया टाइकून माइकल ब्लूमबर्ग ने सुपर ट्यूजडे में करारी हार के बाद बुधवार को कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी की दौड़ से हट रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने जो बिडेन के समर्थन का एलान किया.

ब्लूमबर्ग ने बयान जारी कर कहा, 'तीन महीने पहले, मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए राष्ट्रपति पद के दावेदारी की दौड़ में शामिल हुआ. आज मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए ही इस दौड़ से हट रहा हूं क्योंकि मुझे यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें बने रहने से यह उपलब्धि हासिल करने में कठिनाई होगी.

ये भी पढ़ें-भारतीय मूल के अमेरिकी ने टेक्सस 22वें जिले के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीता

न्यूयार्क के मेयर रह चुके ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी के लिए प्रचार में लाखों करोड़ डालर खर्च किये थे, लेकिन सुपर ट्यूजडे में 14 राज्यों में से एक भी राज्य में जीत हासिल नहीं कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details