सिएटल : माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह यौन उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव से जुड़ी अपनी नीतियों की समीक्षा करेगा और निदेशक मंडल के सदस्यों तथा बिल गेट्स सहित वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े आरोपों की जांच के परिणामों को सार्वजनिक करेगा.
समाचार पत्र 'द सिएटल टाइम्स' ने अपनी एक खबर में बृहस्पतिवार को कहा कि बोर्ड ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट समीक्षा के लिए तीसरा पक्ष (थर्ड-पार्टी) विधि कंपनी की सेवाएं लेगा जो कंपनी के कामकाज को देखेगी साथ ही अन्य कंपनियों की ऐसी ही नीतियां को परखेगी और उन कदमों को भी देखेगी जो माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों तथा कार्यकारियों को जवाबदेह ठहराने के लिए उठाए हैं.
समीक्षा को सार्वजनिक रिपोर्ट में जारी किया जाएगा, जिनमें यौन उत्पीड़न के कितने मामलों की जांच की गई और कितनों का समाधान किया गया,आदि का लेखा जोखा होगा.