दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया नस्लवाद का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा. मिशेल ने इस संदेश में ट्रंप पर नस्लवादी होने का आरोप लगाया.

Michelle Obama
मिशेल ओबामा

By

Published : Oct 7, 2020, 7:55 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए उन पर नस्लवादी होने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस काम के योग्य नहीं हैं. मिशेल ने अमेरिकियों से अनुरोध किया कि देश में स्थिरता के लिए सभी राष्ट्रपति चुनाव में सोच-समझकर मतदान करें.

पढ़ें: ट्रंप के ह्वाइट हाउस लौटने से पत्रकारों की चिंता बढ़ी

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वकालत करते हुए मिशेल ने 24 मिनट के लंबे वीडियो संदेश में बेहद भावनात्मक अपील की. उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details