दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको में दोबारा बेचे जा रहे हैं कूड़े में मिले सर्जिकल मास्क - मेक्सिको सिटी

मेक्सिको की दवा कंपनियों के मालिकों ने कहा कि उसे खबर मिली है कि इस्तेमाल के बाद कचरे में फेंके गए सर्जिकल फेस मास्क को कुछ लोग दोबारा साफ करके बेच रहे हैं. पढे़ं विस्तार से...

mexico-pharmacies-face-masks-found-in-trash-being-re-sold
मास्क

By

Published : May 12, 2020, 11:07 AM IST

मेक्सिको : मेक्सिको की दवा कंपनियों के मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने कहा कि उसे खबर मिली है कि इस्तेमाल के बाद कचरे में फेंके गए सर्जिकल फेस मास्क को कुछ लोग दोबारा साफ करके बेच रहे हैं.

लातिन अमेरिका के कई देशों से ऐसी खबरें है क्योंकि बिना लाइसेंस के कई रेहड़ी पटरी वाले यहां सड़कों पर मास्क बेच रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण मास्क की मांग पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गई है और कुछ शहरों में इसे पहने बिना घर से निकलना मना है.

पढे़ं :दुनियाभर में 2.87 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े

‘मेक्सिकन फार्मेसी ओनर्स यूनियन’ ने लोगों से मास्क फेंकने से पहले उन्हें टुकड़ों में काटने का सुझाव दिया है. एक दूसरे का मास्क लगाने या उसे दोबारा इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details