दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको में अवैध रूप से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश लौटाया गया - मेक्सिको में अवैध भारतीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं. इसके चलते मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश लौटा दिया गया है . जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 17, 2019, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश भेजने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अवैध प्रवासियों को रवाना कर दिया गया है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं.

बता दें, अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद अपनी सीमा में अवैध रूप से घुसने वाले लोगों पर लगाम लगाने के प्रयास में मेक्सिको ने ये कदम उठाया है.

मेक्सिको के आव्रजन अधिकारियों ने पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 311 भारतीयों को भारत भेजा है.

मेक्सिको के अप्रवासन सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग गैरकानूनी तरीके से मेक्सिको पहुंचे थे. इसके लिए उन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय एजेंटों की मदद ली थी.

एक वरिष्ठ अप्रवासन अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये लोग एजेंटों की मदद से निजी एयरलाइन से उड़ान भर कर मेक्सिको पहुंचे थे. अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा करने के लिए एजेंट ने प्रति व्यक्ति 25-30 लाख रुपये लिये थे.

ये भी पढ़ें :अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ट्रंप ने खड़ी की दीवार, लोगों ने लगाए झूले

आपको बता दें, मेक्सिको से लौटाये गये भारतीय नागरिकों की प्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचेगी.

एक अन्य अप्रवासन अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

अहम बात ये है कि मेक्सिको से वापस भेजे गये लोगों में अधिकतर भारतीय पंजाब के रहने वाले हैं. इनमें एक महिला और 310 पुरुष शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details