नई दिल्ली : मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश भेजने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अवैध प्रवासियों को रवाना कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं.
बता दें, अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद अपनी सीमा में अवैध रूप से घुसने वाले लोगों पर लगाम लगाने के प्रयास में मेक्सिको ने ये कदम उठाया है.
मेक्सिको के आव्रजन अधिकारियों ने पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 311 भारतीयों को भारत भेजा है.
मेक्सिको के अप्रवासन सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग गैरकानूनी तरीके से मेक्सिको पहुंचे थे. इसके लिए उन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय एजेंटों की मदद ली थी.