मैक्सिको सिटी (उत्तर अमेरिका): पुलिस हिरासत में महिला की मौत के बाद मैक्सिको सिटी और तुलुम में जनता में रोष उत्पन्न हो गया है. जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं.
महिला विक्टोरिया एस्परैंजा सालजर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत गला दबाने से हुई है. जिसके बाद मैक्सिको की जनता भड़क गई है.
महिला की मौत के बाद भड़की जनता सालजर के शहर दक्षिणी शहर तुलुम में स्थानीय क्विंटाना रौ के बाहर आंदोलनकारी इकट्ठे हुए, जहां महिलाओं ने 'जस्टिस फॉर सालजर' का नारा लगाया. इतना ही नहीं, दीवारों पर सालजर को न्याय दिलाने की मांग वाले नारे लिखकर और सड़कों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन भी किया. जगह-जगह महिलाओं का विरोध प्रदर्शन देखने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ नजर आई.
पढ़ेंःमेक्सिको के राष्ट्रपति ने कोविड-19 के टीकों को लेकर अमेरिका पर कसा तंज
क्विंटाना रौ के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि सालजर की हत्या मामले को लेकर चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ फेमीसाइड चार्ज लगाए गये हैं.