वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पड़ोसी देश मेक्सिको के नेता जनता को महामारी से बचाने के लिए सख्त सीमा नियंत्रण की मांग कर रहे हैं.
टमौलिपस राज्य के गवर्नर ने बीते दिनों कहा था कि अमेरिका के टेक्सास में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है और सीमा पार यात्रा से हमें उत्तरी टमौलिपस में समस्याएं होंगी.
लेकिन, इस सप्ताह टमौलिपस राज्य के गवर्नर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गवर्नर ने मेक्सिको की सरकार से अमेरिका की यात्रा करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की है.
पढ़ें:दुनियाभर में 5.23 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
दक्षिणी कैलिफोर्निया, एरिज़ोना और टेक्सास में कोरोनो संक्रमण के मामलों की संख्या को बढ़ते देख मेक्सिको ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.
मेक्सिकन सरकार ने अमेरिका से आने वाले लोगों के तापमान की जांच करने के लिए सीमा पर 'सैनिटरी फिल्टर' स्थापित किए हैं.
सोनोरा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक क्लासेन ने कहा कि राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक उपायों को लागू करना बहुत महत्वपूर्ण है.
कोरोनो वायरस महामारी के बीच अमेरिका से लोग मेक्सिको आ रहे हैं. जिनमें से बहुत लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिस कारण अधिकारियों में भय और गुस्सा है. बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 28,36,282 मामले आ चुके हैं और अब तक 1,31,480 लोगों की मौत हुई है.