दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको ने आपात इस्तेमाल के लिए 'ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका' के टीके को दी मंजूरी - ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका

मैक्सिको ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. देश में दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक 44,000 टीके लगाए गए थे.

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी

By

Published : Jan 5, 2021, 12:34 PM IST

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको ने देश में रुके हुए टीकाकरण कार्यक्रम को बहाल करने उद्देश्य से 'ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका' के टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. मैक्सिको ने पहले 'फाइज़र' के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. देश में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह तक 44,000 टीके लगाए गए थे.

मैक्सिको के नियामकों ने अब 'एस्ट्राजेनेका' के टीके को मंजूरी दी है. सहायक स्वास्थ्य सचिव ह्यूगो लोपेज-गैटल ने बताया कि उन्होंने गलती से चीन के टीका निर्माता 'कैनसिनो' को मंजूरी की जानकारी दी थी. जबकि इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता के पूर्ण अध्ययन के परिणाम अभी तक पेश नहीं किए गए है.

पढ़ें : जायडस कैडिला को कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि मैक्सिको को सस्ते और एक खुराक वाले 'कैनसिना' के टीके से उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'इससे हमारे लिए चीजें अधिक आसान होंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details