मेक्सिको : मेक्सिको में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने कई माध्यमों से अपना विरोध जताया.
इस विरोध प्रदर्शन के बीच चार महिलाएं गुलाबी और पीले रंग के कपड़े पहनकर गर्म डामर पर नंगे पांव चलीं. गुलाबी और पीला रंग उन कई महिलाओं में एक का पसंदीदा रंग था, जिनकी हाल में हत्या कर दी गयी थी.
प्रदर्शनकारियों ने ब्रिसेडा कार्रेनो के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. कार्रेनो की एक साल पहले मेक्सिको सिटी के एक उपनगर एकाटेपेक में हत्या कर दी गयी थी.