मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीका नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि जनवरी में संक्रमित होने के बाद से उनके शरीर में एंटीबॉडी का स्तर अब भी बहुत ज्यादा है.
राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि मेरे शरीर में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी है और अभी मेरे लिए टीके की खुराक लेना बहुत जरूरी नहीं है. राष्ट्रपति ने कई बार कहा है कि टीका लगवाने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा- कोविड-19 रोधी टीके की जरूरत नहीं - मेक्सिको के राष्ट्रपति
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीका नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उनके शरीर में एंटीबॉडी का स्तर अब भी बहुत ज्यादा है.
मेक्सिको राष्ट्रपति
पढ़ें : मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कोविड-19 के टीकों को लेकर अमेरिका पर कसा तंज
पिछले साल मार्च में लोपेज ओब्रादोर ने कहा था कि मेक्सिको सिटी में 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को जब टीके की पहली खुराक दी जा चुकी होगी, तब वह टीका लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें टीके की जरूरत नहीं है.