मेक्सिको सिटी : कोरोना महामारी से दुनिया के 186 से अधिक देश प्रभावित हैं. मेक्सिको भी इन देशों में शामिल है. यहां के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आई है. हालांकि, राष्ट्रपति मैनुएल ओब्राडोर ने कहा कि उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने की कोई योजना नहीं है.
बता दें कि मेक्सिको में 1.20 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 14 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी बीच लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि 'मैं जांच नहीं करने जा रहा क्योंकि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं.' उन्होंने कहा, सौभाग्य से मैं ठीक हूं और अपना ख्याल रख रहा हूं, इस दौरान लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखता हूं.'