दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बावजूद मेक्सिकन राष्ट्रपति ने नहीं कराया जांच - कोरोना महामारी

मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि उनकी कोविड 19 जांच कराने की कोई योजना नहीं है. दरअसल एक दिन पहले उनके प्रशासन का एक उच्च रैंक वाला सदस्य वायरस से संक्रमित पाया गया था.

मेक्सिकन राष्ट्रपति
मेक्सिकन राष्ट्रपति

By

Published : Jun 9, 2020, 12:35 PM IST

मेक्सिको सिटी : कोरोना महामारी से दुनिया के 186 से अधिक देश प्रभावित हैं. मेक्सिको भी इन देशों में शामिल है. यहां के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आई है. हालांकि, राष्ट्रपति मैनुएल ओब्राडोर ने कहा कि उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने की कोई योजना नहीं है.

बता दें कि मेक्सिको में 1.20 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 14 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी बीच लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि 'मैं जांच नहीं करने जा रहा क्योंकि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं.' उन्होंने कहा, सौभाग्य से मैं ठीक हूं और अपना ख्याल रख रहा हूं, इस दौरान लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखता हूं.'

दरअसल एक दिन पहले यह बताया गया था कि उनके प्रशासन का एक उच्च रैंक वाला सदस्य वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनसे वह हाल ही में मिले थे.

मेक्सिको की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निदेशक जो रॉबलेडो ने इसकी घोषणा की थी. दो दिन पहले वह तबास्को प्रांत की राजधानी विलाहरमोसा में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर के साथ दिखाई दिए थे. उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा कैबिनेट भी मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details