मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर कोरोना वायरस से संक्रमित (Manuel Lopez Obrador Tested Positive) पाए गए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे सभी से पृथक रहेंगे तथा सभी बैठकें वर्चुअली करेंगी. वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित (President Obrador infected twice) हुए हैं. वह पिछले वर्ष की शुरुआत में भी वह संक्रमित पाए गए थे.
राष्ट्रपति ओब्रादोर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि हालांकि, लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं पृथक रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा. इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज हर्नांडेज मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले, राष्ट्रपति ने मेक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं. पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में 186 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.
पढ़ें :साउथ कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव में गंजेपन का इलाज बन गया चुनावी मुद्दा