ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जैरेड कुशनर शीर्ष सम्मान पाने के हकदार: मेक्सिको न्यायाधीश - Mexican judge defends highest honor for Jared Kushner

मेक्सिको के एक न्यायाधीस ने कहा कि जैरेड कुशनर शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के हकदार हैं. बीते दिनों ही कुशनर को देने के देश के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को न्यायाधीश ने खारिज दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

व्हाइट हाउस के सलाहकार जैरेड कुशनर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:16 AM IST

मेक्सिको: मेक्सिको के एक न्यायाधीश ने कहा है कि व्हाइट हाउस के सलाहकार जैरेड कुशनर शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के हकदार हैं. मेक्सिको के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेंटर अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन ने शनिवार को कहा कि मेक्सिको द्वारा किसी विदेशी नागरिेक को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कुशनर को देने के देश के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है.

मेक्सिको की पूर्व सरकार ने 2018 में कहा था कि व्हाइट हाउस के सलाहकार कुशनर को मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा के बीच एक नए मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत में योगदान के लिए एज्टेक ईगल दिया जाएगा.

पढ़ें:मेक्सिको सिटी: जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको प्रवासियों को बलात्कारी और अपराधी कहने के लिए मेक्सिको में उनको बेहद नापसंद किया जाता है.

साथ ही दोनों देशों के बीच दीवार बनाने को लेकर भी उनकी अलोचना होती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details