दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको के पत्रकार की वेराक्रूज में हत्या, इस साल मौत के घाट उतारा गया 10वां पत्रकार - 10th murdered

वेराक्रूज में एक जॉर्ज केलेस्टिनो रूज वेजक्यूज नामक एक पत्रकार की हत्या हो गई है. इस साल मौत के घाट उतारे गये वह 10वें पत्रकार हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

वेराक्रूज में पत्रकार जॉर्ज केलेस्टिनो रूज वेजक्यूज की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 4, 2019, 10:41 AM IST

जलपा: वेराक्रूज में पत्रकार जॉर्ज केलेस्टिनो रूज वेजक्यूज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस साल मौत के घाट उतारे गए वह 10वें पत्रकार है. वेजक्यूज ने उन्हें हमलों की धमकी मिलने का एक मामला दर्ज कराया था और इस मामले में उन्हें सरकारी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था.

अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वेजक्यूज शुक्रवार रात अपने घर में मृत पाए गए.

पढ़ें:कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर चट्टान गिरने से 3 की मौत

गौरतलब है कि वेजक्यूज को अगले मंगलवार अधिकारियों के समक्ष बयान देने के लिए पेश होना था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इन हमलों के पीछे एक्टोपेन के मेयर पॉलिनो डोमीनग्येज सैनचेज का हाथ है.

पत्रकारों की रक्षा करने वाली समिति ने कहा कि वेजक्यूज एक सप्ताह में मौत के घाट उतारे गए तीसरे पत्रकार हैं. इस साल अभी तक 10 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details