केनिलवर्थ (अमेरिका) : दवा कंपनी मर्क ने कोविड-19 की दवा रेमडेसिविर के समान मानी जाने वाली प्रयोगिक एंटीवायरल गोलियों मोलनुपिराविर के उत्पादन के लिए भारत में पांच जेनेरिक दवा निर्माताओं के साथ करार करने की घोषणा की है.
अमेरिका में इस दवा का अंतिम चरण का परीक्षण अभी शुरू हुआ है और यह स्पष्ट नहीं है कि इस दवा का भारत या कहीं और कब इस्तेमाल किया जाएगा. इस दवा पर किए गए अध्ययन में उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं, जिनमें पता चला है कि संक्रमित होने के तुरंत बाद इसके सेवन से वायरस के स्तर में तेजी से गिरावट आती है.