दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : दिवंगत भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी धालीवाल के नाम पर होगा टोलवे - सैम ह्यूस्टन टोलवे

दिवंगत भारतीय अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के सम्मान में सैम ह्यूस्टन टोलवे के एक हिस्से का नाम धालीवाल रखा जाएगा. हालांकि, इस आग्रह को अभी टेक्सास परिवहन विभाग से मंजूरी लेना बाकी है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
फाइल फोटो

By

Published : Dec 18, 2019, 7:40 PM IST

ह्यूस्टन : दिवंगत भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के सम्मान में समुदाय के नेता यहां एक स्थायी स्मारक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि धालीवाल की ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी.

हैरिस काउंटी कमिश्नर कोर्ट ने मंगलवार को सैम ह्यूस्टन टोलवे के एक हिस्से का नाम धालीवाल के नाम पर रखने की सिफारिश की.

कोर्ट के सदस्यों ने प्रेसिन्कट दो के आयुक्त एंड्रियन गार्सिया का आग्रह सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. उन्होंने टेक्सास 249 और यूएस 290 के बीच रोडवे के एक हिस्से का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखने का आग्रह किया था.

इस कदम का स्वागत करते हुए भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्रेटर ह्यूस्टन के संस्थापक सचिव जगदीप अहलूवालिया और इसके अध्यक्ष स्वपन धैर्यवान ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी नायक को यह सम्मान देना उचित होगा.

देखें वीडियो : छत्तीसगढ़ के बेटे से NASA इंप्रेस, MARS MISSION में शामिल होने का भेजा आमंत्रण

यातायात विभाग में तैनात 42 वर्षीय धालीवाल हैरिस काउंटी में शेरिफ के सहायक के रूप में तैनात थे. वह पहले ऐसे सिख अधिकारी थे, जिन्हें ड्यूटी पर रहते हुए अपने धार्मिक चिह्नों का इस्तेमाल करने, मसलन पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details