वाशिंगटन : अफगानिस्तान में एक युद्ध अभियान में एक दशक पहले शहीद हुए अमेरिकी सिख सैनिक गुरप्रीत सिंह के सम्मान में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक पर गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया. छह महीने पहले सिंह का स्मारक यहां बनाया गया था.
सिंह अफगानिस्तान अभियान के पहले और इकलौते सिख हैं जिन्हें अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक में स्थान दिया गया है.
उनकी बहन मनप्रीत सिंह ने समारोह के बाद कहा, 'आज जो समारोह हुआ वह मेरे भाई दिवंगत कोरपोरल गुरप्रीत सिंह के लिए था. उनकी अफगानिस्तान में 10 साल पहले अभियान के दौरान मौत हो गई. हमने ठीक से उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया था. असल में हम अर्लिंग्टन (राष्ट्रीय स्मारक) में उन्हें जगह दिलाना चाहते थे.'