दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप-किम ने मिलाए हाथ, हनोई में दूसरी शिखर वार्ता शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हनोई में मुलाकात हुई.

By

Published : Feb 27, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 6:15 PM IST

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप

हनोई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के हाथ मिलाने के साथ वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार को दूसरी शिखर वार्ता की शुरुआत हुई.

ट्रंप ने उम्मीद जतायी है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर किम के साथ उनकी वार्ता 'बहुत सफल' रहेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मुलाकात के दौरान.

दोनों के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक बैठक हुई थी. वार्ता गुरुवार को भी होगी.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वार्ता से पहले उनके 'बहुत शानदार' भविष्य की उम्मीद जताई बशर्ते उनका 'दोस्त' अपने परमाणु हथियार त्यागने पर सहमत हो जाए.

ट्रंप ने ट्वीट किया कि परमाणु हथियार छोड़ देने पर उत्तर कोरिया के पास ऐसे अवसर होंगे 'जैसे इतिहास में किसी और देश के पास नहीं रहे हैं.'

आमने-सामने वार्ता के बाद ट्रंप और किम वह रात्रि भोज करेंगे. इसके बाद भी बातचीत जारी रहेगी.

उन्होंने किम को 'अपना दोस्त' बताया. कुछ समय पहले तक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और दोनों नेता एक-दूसरे का अपमान कर रहे थे.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेताओं की मुलाकात पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं.

साथ ही ट्रंप ने उकोरिया के साथ उनकी व्यस्तता को लेकर आलोचना कर रहे अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा.

ट्रंप ने पूर्ववर्ती ओबामा की ओर इशारा करते हुए कहा, 'डेमोक्रेट्स को इस बारे में बात करना बंद करना चाहिए कि मुझे उत्तर कोरिया के साथ क्या करना चाहिए और इसकी बजाए खुद से पूछना चाहिए किया कि उन्होंने ओबामा प्रशासन के आठ साल के दौरान यह क्यों नही किया?'

ट्रंप एवं किम के बीच होने वाली इस दो दिवसीय वार्ता में जून में सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक वार्ता के बाद जारी की गई अस्पष्ट घोषणा को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Feb 28, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details