दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: मैकार्थी को जलवायु परिवर्तन योजना का प्रमुख बना सकते हैं बाइडेन - important climate change plan

पर्यावरण एजेंसी की पूर्व प्रमुख जीना मैकार्थी को बाइडेन का करीबी समझा जाता है. इससे पहले जीना मैकार्थी ओबामा के कार्यकाल में वायु एवं विकिरण कार्यालय की सहायक प्रशासक थीं.

important climate change plan
अपने साथियों को दे रहे महत्वपूर्ण विभागों की कमान

By

Published : Dec 16, 2020, 2:14 PM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन पर्यावरण एजेंसी की पूर्व प्रमुख जीना मैकार्थी को जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर समन्वित घरेलू अभियान की महत्वाकांक्षी योजना का प्रमुख चुन सकते हैं. योजना से अवगत एक व्यक्ति ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि मैकार्थी का चयन किया जा सकता है, क्योंकि अभी तक कई पदों पर बाइडन ने उनके उप राष्ट्रपति कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुके लोगों का चयन किया है.

जलवायु प्रयासों में मैकार्थी के समकक्ष पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी होंगे, जिन्हें बाइडन ने राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों के लिए अपने जलवायु दूत के रूप में नामित किया है. मैकार्थी (66) पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में 2013 से 2017 के बीच पर्यावरण संरक्षण एजेंसी की प्रशासक थीं. वह ओबामा के पहले कार्यकाल में वायु एवं विकिरण कार्यालय की सहायक प्रशासक थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details