लॉस एंजेलिसः कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग लगी है. इसके बाद रातोंरात उत्तरी कैलिफोर्निया में रहने वाले 2000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए है.
समाचार एजेंसी ने कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के हवाले से कहा, बुधवार रात को धमाके की आवाज के साथ आग लगी. यह आग गुरुवार दोपहर तक 40.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक स्थान तक फैल गई.
अग्निशमन की 500 से अधिक गाड़ियां सोनोमा काउंटी में आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन रात भर उनका प्रयास केवल निकासी पर केंद्रित रहा और तेज हवाओं ने आग को बढ़ने में मदद की, जिसके चलते उनकी मुश्किले काफी बढ़ गई.
कैल फायर के साथ मार्क पार्क्स ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, हमारा एयरक्राफ्ट ऐसी परिस्थितियों में नहीं उतर सकता, जब आप इस तरह की हवा की गति का सामना कर रहे हो, चीजे हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं.