लॉरेंस (अमेरिका) :अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मारे गए अमेरिकी सैनिकों में मैसाचुसेट्स की एक नौसैनिक भी शामिल थी. शहर भर के लोगों ने उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कई लोग शनिवार को प्रार्थनासभा में शामिल हुए.
लॉरेंस में पूर्व सैनिक सेवाओं की निदेशक जेमी मेलेंडेज ने कहा कि सर्जेंट जोहानी रोसारियो पिकार्डो के परिवार को शुक्रवार की शाम इसकी जानकारी दी गई और उन्होंने निजता का अनुरोध किया.
मेलेंडेज ने कहा, 'हम उन्हें कभी भूलेंगे नहीं.'
बोस्टन में शनिवार दोपहर रोसारियो की स्मृति में दर्जनों लोगों ने एक जुलूस में भाग लिया, जिसका आयोजन 'मैसाचुसेट्स फॉलन हीरोज' द्वारा किया गया था, जो कि इराक और अफगानिस्तान में सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों द्वारा स्थापित एक संगठन है.