शिकागो : अमेरिका के तीन राज्यों में देर रात हुई गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य लोग घायल हो गये. इन घटनाओं ने अमेरिका में हिंसा के इस प्रकार के मामलों में और इजाफा होने की आशंका बढ़ा दी है क्योंकि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों में ढील के चलते लोगों को एक दूसरे से मिलने-जुलने की इजाजत मिल गई है.
पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
ये घटनाएं शुक्रवार और शनिवार की रात टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन, शिकागो और जॉर्जिया के सवाना में हुईं. ऑस्टिन में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है और अन्य की तलाश कर रही है. ऑस्टिन में गोलीबारी की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. ऑस्टिन पुलिस विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 'यूएस मार्शल्स लोन स्टार फ्यूजिटिव टास्क फोर्स' की मदद ली जा रही है हालांकि उन्होंने इस संबंध में और अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे सुरागों के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अब भी फरार है.
आवाजाही रोकने के लिए लगाये गये अवरोधक
अंतरिम पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे सड़क पर हुई. सड़क किनारे कई बार हैं और वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों का मानना है कि दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी की शुरुआत हुई.
चाकोन ने बताया कि दोनों संदिग्ध पुरुष हैं और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि अधिकतर पीड़ित बेकसूर पैदल यात्री हैं, लेकिन हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि घटना के वक्त वे वहां क्यों मौजूद थे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.
एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाया गया अस्पताल
अधिकारी ने बताया कि सड़क के अवरूद्ध होने की वजह से वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी थी. पुलिस ने छह घायलों को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया. एंबुलेंस से चार मरीजों को अस्पताल ले जाया गया और चार अन्य खुद ही अस्पताल पहुंचे.