दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं, 10 वर्षों में मारे गए 500 से ज्यादा लोग - Shootings In USA

2010 से लेकर 2021 तक अमेरिका में हुई शूटिंग की घटनाओं में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 2021 को छोड़कर सबसे ज्यादा मौतें 2017 में हुई थीं. 2021 में ही गोलीबारी की सात घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 31 लोग मारे गए हैं.

Mass Shootings In USA
Mass Shootings In USA

By

Published : Apr 18, 2021, 1:08 PM IST

हैदराबाद :अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं. वर्ष 2021 में ही अब तक ऐसी सात घटनाएं हुई हैं, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ऐसी घटनाओं के बाद मन में कई सवाल जरूर उठते हैं. आइये इस हिंसा से जुड़े कुछ तथ्यों पर नजर डालते हैं.

  • अमेरिका में लोगों को हथियार रखने का अधिकार है. और यह अधिकार अमेरिकी संविधान के दूसरे संशोधन से दिया गया है.
  • 1999 से अब तक करीब 2000 लोग गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए हैं.
  • बंदूक और गोलियों के विनिर्माण से हर वर्ष $15.1 का कारोबार होता है. यह डेटा 2021 का है.
  • गोलीबारी की ज्यादातर घटनाएं कार्यस्थलों और स्कूलों में होती हैं- रॉकफेलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट के अनुसार, 57.3 प्रतिशत गोलीबारी कार्यस्थल (29.7 प्रतिशत) और स्कूलों (27.6 प्रतिशत) में होती है.
  • कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान हिंसक घटानाएं बढ़ गई हैं.
  • इस तरह के हमलों में ज्यादातर बार हैंडगन का इस्तेमाल होता है.
  • इन वारदातों को अंजाम देने वाले ज्यादातर लोग पुरुष हैं. रॉकफेलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट के अनुसार 96 प्रतिशत पुरुष ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं उनकी औसत उम्र 33.4 वर्ष है और ज्यादातर श्वेत पुरुष हैं.
  • 2019 की संयुक्त आर्थिक समिति की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 24 वर्ष के बीच के युवा अमेरिकियों की गोलीबारी में मारे जाने की संभावना अन्य आर्थिक रूप से तुलनीय देशों में रह रहे नागरिकों की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है.
  • अमेरिका में गोलीबारी के कारण हर साल 229 बिलियन डॉलर की नुकसान होता है.
  • बड़े पैमाने पर शूटर घरेलू हिंसा में लिप्त होते हैं.
वर्ष मृत्यु
2021 31 (अबतक)
2020 09
2019 73
2018 80
2017 117
2016 71
2015 46
2014 18
2013 35
2012 71
2011 19
2010 09

2021 में हुई घटनाएं

  1. 15 अप्रैल : अमेरिकी राज्य इंडियाना के फेडेक्स के एक केंद्र पर हुई गोलीबारी की घटना में चार सिखों सहित आठ लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि शूटर की पहचान ब्रैंडन स्कॉट होल (19) के रूप में हुई है, जो एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा का पूर्व कर्मचारी था. घटना को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी.
  2. 7 अप्रैल : दक्षिण कैरोलिना के रॉक हिल में एनएफएल के एक पूर्व खिलाड़ी ने छह लोगों की हत्या कर दी, जिसमें एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और उनके दो पोते शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी.
  3. 31 मार्च : उपनगरीय लॉस एंजिल्स में स्थित एक कार्यालय में यह घटना हुई, जिसमें चार लोग मारे गए थे. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
  4. 31 मार्च : कैलिफोर्निया के ऑरेंज में स्थित एक कार्यालय परिसर में हुई घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.
  5. 22 मार्च : कोलोराडो के बोल्डर में एक व्यक्ति ने खरीददारी कर रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 10 लोग मारे गए थे.
  6. 16 मार्च : अटलांटा में तीन अलग-अगल स्पा में जाकर एक श्वेत व्यक्ति ने आठ लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में छह एशियाई नागरिक थीं.
  7. 9 जनवरी : शिकागो और इवानस्टन में पांच लोग मारे गए थे. मरने वालों में एक 15 वर्षीय लड़का भी शामिल था. हमलावर भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

गोलीबारी की कुछ खबरें:-

ABOUT THE AUTHOR

...view details