वॉशिंगटन: अमेरिका में 18 अगस्त, 1984 से अब तक कुल 23 गोलीकांड की घटनाएं हो चुकी हैं. बता दें बीते12 घंटों में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीकांड हुए. दोनों घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई.
ताजा घटनाओं में पहली घटना ओहियो की है, जहां पर एक बार के बाहर बैठे लोगों पर हमलावरों ने गोलियां बरसा दी. इस घटना में नौ लोगों की मौत होने और 16 के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. बता दें कि पुलिस ने दो में से एक हमलावर को मार गिराया और दूसरे हमलावर की तलाश जारी है.
वहीं दूसरी घटना टेक्सास में एल पासो की है जहां 20 लोगों की मौत हो गई और 26 गंभीर रूप से घायल हो गए. हांलाकि पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें अमेरिका में वर्ष 2019 में अब तक ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है. उससे पहले वर्ष 2018 में ऐसी कुल चार घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि 2018 में हुई चार घटनाओं में से दो घटनाएं हई स्कूल में हुई थी. जिनमें से सेंटा हाई स्कूल, टेक्सास में हुई घटना में आरोपी 17 साल का एक छात्र था.